×

KKR VS SRH: आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट, SRH को दिया तगड़ा झटका

पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए कोलकाता के गेंदबाज आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के दो प्रमुख बल्लेबाजों को शिकार बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 14, 2023 8:39 PM IST

आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले चार ओवर में हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए, मगर पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए कोलकाता के गेंदबाज आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद को तगड़ा झटका दिया.

पांचवें ओवर की पहली गेंद पर रसेल ने मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाया. आंद्रे रसेल ने ओवर की पहली गेंद को बाहर की तरफ पटका था, मयंक अग्रवाल उस गेंद पर कट मारना चाहते हैं, मगर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर वाइड स्लिप में गई, जहां वरुण चक्रवर्ती ने आसान कैच लपक लिया.

वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को अपना शिकार बनाया. रसेल की पटकी हुई छोटी गेंद जो बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के सिर पर आई, वह उसे पुल के लिए गए, लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए, गेंद शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में सीधी खड़ी हो हुई और विकेटकीपर गुरबाज ने आसान कैच लपक लिया.

यहां देखें वीडियो:

https://www.iplt20.com/video/47653/dream-start-russell-sends-back-agarwal-tripathi-in-his-first-over-in-ipl-2023?tagNames=2023/// 

TRENDING NOW

आंद्रे रसेल ने मैच में अभी तक दो ओवर किए हैं और उन्होंने 21 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. रसेल इस सीजन पहली बार गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की.