×

विश्व कप स्क्वाड में जोफ्रा आर्चर को शामिल करे इंग्लैंड: एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड15 सदस्यीय विश्व कप स्क्वाड का ऐलान कर चुका है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 8, 2019 11:25 AM IST

पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को फाइनल विश्व कप स्क्वाड में शामिल करने की गुजारिश की है। बता दें कि ईसीबी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर चुके है, जिसमें आर्चर का नाम शामिल नहीं है। हालांकि स्क्वाड में बदलाव की गुंजाइश अभी बाकी है।

आर्चर को विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा बनाने के सवाल पर फ्लिंटॉफ ने कहा, “ऐसा ना करना मुश्किल है। फिर आप ये पूछेंगे कि उसके लिए किसे बाहर किया जाय? किसी को भी। उस लड़के को गेंदबाजी करते देख, किसी के लिए उतना तेज गेंदबाजी करना और इतनी आसानी और नियंत्रण के साथ। उसके पास सारी ट्रिक्स हैं- धीमी गेंद, बाउंसर्स, यॉर्कर। वो बल्लेबाजी भी कर लेता है। वो बेहतरीन है।”

बारबाडोस में पैदा हुए आर्चर ने पिछले महीने में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए क्वालिफाई किया है और हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी किया। आर्चर के किसी और देश में पैदा होने को फ्लिंटॉफ उन्हें विश्व में ना खिलाने का कारण नहीं मानते हैं। वो जानते हैं कि इंग्लैंड ने पहले भी कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज खेल सकते हैं जोफ्रा ऑर्चर

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि उसके क्वालिफाई करने को लेकर एक बात है लेकिन हमने सालों से ये काम किया है। जब मैं छोटा था, हम रॉबिन स्मिथ को देख रहे थे और ग्रीम हिक के खेलने का इंतजार कर रहे थे। हमारे पास केपी (केविन पीटरसन) भी था इसलिए ये (दूसरे देश में पैदा हुए क्रिकेटर को इंग्लैंड राष्ट्रीय टीम में खिलाना) कोई नई बात नहीं है। ये होता है, सही या गलत।”

TRENDING NOW

जहां फ्लिंटॉफ आर्चर के विश्व कप में खेलने की पैरवी कर रहे हैं, वहीं ये ऑलराउंडर खिलाड़ी इस बारे में नहीं सोच रहा रहै। हालिया बयान में आर्चर ने साफ कहा कि वो विश्व कप स्पॉट के बारे में नहीं सोच रहे हैं