×

श्रीलंका क्रिकेट के सालाना कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हुए एंजेलो मैथ्यूज और तीन निलंबित क्रिकेटर

एंजेलो मैथ्यूज हाल ही में भारत के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं थे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 20, 2021 6:08 PM IST

ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और तीन निलंबित खिलाड़ी दनुश्का गुनाथिलाका, निरोशन डिकवेला और कुशल मेंडिस के नाम श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के 18 सदस्यों के सालाना कॉन्ट्रेक्ट सूची में शामिल नहीं है।

एसएलसी ने बयान जारी कर कहा, “श्रीलंका क्रिकेट 18 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करता है जिन्होंने सालाना कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं जो एक अगस्त 2021 से प्रभावी होंगे। नया सालाना कॉन्ट्रेक्ट पांच महीने के पीरियड का होगा और ये 31 दिसंबर 2021 को खत्म होगा।”

एसएलसी ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि मैथ्यूज को इसलिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में नहीं डाला गया है क्योंकि वो फिलहाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। मेडिंस, विकेटकीपर डिकवेला और गुनाथीलाका को डरहम में बायो बबल प्रोटोकॉल के उल्लंघन के बाद इंग्लैंड से स्वदेश भेजा गया था।

पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि मैथ्यूज एसएलसी के साथ अपने रिटायरमेंट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। मैथ्यूज हाल ही में भारत के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं थे। उन्होंने आखिरी बार इस साल विंडीज का दौरा किया था।

TRENDING NOW

राष्ट्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ी : धनंजय डी सिल्वा, कुशल परेरा, दिमुथ करूणारत्ने, सुरंगा लकमल, दासुन शनाका, वनिंदु हसारंगा, लसिथ एंबुलडेनिया, पाथुम निसंका, लाहिरु तिरिमाने, दुश्मंता चमीरा, दिनेश चांदीमल, लक्शन संदाकन, विश्वा फर्नाडो, ओशादा फर्नाडो, रमेश मेंडिस, लाहिरु कुमारा, आशेन बंडारा और अकिला धनंजय।