×

DC के खिलाफ कमाल करने वाले अंगकृष ने गुरू अभिषेक नायर को दिया धन्यवाद

घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बतौर कोच अपनी साख बना चुके नायर ने दिनेश कार्तिक के कैरियर को भी फिर से ढर्रे पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 4, 2024 3:10 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के अंगकृष रघुवंशी अपनी डेब्यू आईपीएल पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को हासिल की. अंगकृष रघुवंशी ने 18 साल, 303 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. डेब्यू आईपीएल पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले 23 बल्लेबाजों में रघुवंशी की उम्र सबसे कम है. इससे पहले श्रीवत्स गोस्वामी सबसे युवा थे जिन्होंने 19 साल पूरा होने के अगले ही दिन डेब्यू पर 52 रन बनाए थे.

रघुवंशी ने रचा इतिहास

रघुवंशी ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पहली IPL पारी में यह लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. साल 2008 में डेब्यू पर जेम्स होप्स ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. कोलकाता नाइट राइडर्स का 272/2 का स्कोर विशाखापत्तनम में बनाया गया IPL में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. सर्वोच्च स्कोर पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ बनाया था.

साल 2022 में भारत के विजयी अंडर-19 वर्ल्ड कप अभियान के दौरान 278 रन बनाने के बावजूद अंगकृष रघुवंशी गुमनाम रहे, लेकिन दिल्ली के खिलाफ रघुवंशी ने 27 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ बता दिया कि वह लंबी के घोड़े हैं. अंगकृष ने अपनी डेब्यू में शानदार पारी के लिए अपने गुरू अभिषेक नायर को धन्यवाद देते हुए यह पारी उन्हें समर्पित की.

अभिषेक नायर मेरे गुरु

रघुवंशी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अभिषेक नायर ने हर चीज में मेरी मदद की है, जिस तरह से मैं खेल के बारे में सोचता हूं, जिस तरह से मैं खेल के प्रति काम करता हूं, जो चीजें मैं खाता हूं, जिस तरह से मैं प्रशिक्षण लेता हूं, वह मेरे गुरु और सबकुछ हैं. यही उनके साथ मेरा रिश्ता है.”

TRENDING NOW

घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बतौर कोच अपनी साख बना चुके नायर ने दिनेश कार्तिक के कैरियर को भी फिर से ढर्रे पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. रघुवंशी ने कहा, ‘‘मैं अपनी पारी कोच अभिषेक नायर, साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को समर्पित करता हूं. मैने उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है. अभिषेक सर बचपन से मेरे साथ हैं. उन्होंने मुझसे बहुत अभ्यास कराया और सारा श्रेय उनको जाता है.’’