×

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के हेेेड कोच होंगे अनिल कुंबले!

कुंबले किंग्स इलेवन टीम में कोच माइक हेसन की जगह लेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 11, 2019 10:06 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब का कोच बनना तय है।

पढ़ेें: मयंक अग्रवाल का लगातार दूसरा शतक, पहले दिन भारत 273/3

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई में गुरुवार को कुंबले के साथ डील को अंतिम रूप दिया।

टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने अखबार को बताया, ‘ कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कोच पद के लिए हमारी पहली पसंद हैं। समूचा विश्व उनकी क्रिकेट और कोचिंग के कौशल से अच्छी तरह वाकिफ है। वह एक बेहद सुलझे हुए इंसान हैं। उनके पास आईपीएल का अपार अनुभव है। पहले वो दो आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो भारत की नेशनल टीम के कोच भी रह चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में किंग्स इलेवन टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।’

हालांकि कुंबले के कोच बनाए जाने का अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कुंबले किंग्स इलेवन टीम में कोच माइक हेसन की जगह लेंगे। इससे पहले कुंबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के चीफ मेंटर रह चुके हैं।

पढ़ें: श्रीलंका ने पाकिस्तान का किया क्लीन स्वीप, टी-20 सीरीज 3-0 से जीती

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन कोचिंग सपोर्टिंग स्टाफ में इस समय टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे। बेली की देखरेख में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी जहां उसे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।