×

अगर आपको नंबर 1 बनना है तो पिचों की चिंता छोड़ देनी चाहिए: अनिल कुंबले

भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी चिंता जताई कहा 13 टेस्ट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 13, 2016 11:49 AM IST

अनिल कुंबले ने मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रतिबद्ध बताया © Getty Images
अनिल कुंबले ने मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रतिबद्ध बताया © Getty Images

भारतीय टीम को इस सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलने हैं और न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैच की सीरीज के साथ ये सिलसिला शुरू होगा। भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपने विचार व्यक्त किया है। भारतीय टीम इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 के ताज पर कब्जा जमाना चाहेगी जिसपर हाल ही में पाकिस्तान ने कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड के साथ खेलना है। भारतीय टीम नवंबर में इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा, इस बात पर कुंबले ने अलग नजरिया जताते हुए कहा जब मैं कप्तान था और हम भारत में खेल रहे होते थे तो भारतीय मीडिया का पहला प्रश्न होता था कि आप पिच के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर कुंबले ने उत्तर दिया कि मैं इस बात को लेकर ज्यादा चिंतिंत हूं कि हम किस तरह की क्रिकेट खेलेंगे। भारतीय मीडिया अन्य मीडिया की तुलना में पिच को लेकर ज्यादा जांच पड़ताल करती है। यदि आप नंबर 1 टीम बनना चाहते हैं तो आपको पिच की चिंता नहीं करनी चाहिए। [Also Read: इंडिया रेड की पारी 356 पर सिमटी, इंडिया ब्लू की पकड़ मजबूत]

कुंबले ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 13 टेस्ट मैच 3 या 4 दिन के अंतराल में जिसमें 1 दिन यात्रा(आने- जाने) का होगा, यह खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम वेस्टइंडीज में भी इस बात को लेकर सचेत थे। यह महत्वपूर्ण होगा कि टीम फिजिकली फिट रहे और सभी 13 गेम खेले। हालांकि कुंबले ने टीम में भरोसा दिखाते हुए कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी सीखने वाली बात ये रही कि यह टीम बहुत प्रतिबद्ध है। ये सभी बहुत ही कुशल हैं और आप उनसे कुछ भी कहो वो तैयार रहते हैं।

TRENDING NOW