×

स्ट्राइक रेट गेंदबाजों के लिए है, बल्लेबाजों के लिए नहीं: अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने स्ट्राइक रेट को बल्लेबाजों के लिए खासकर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं बताया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 28, 2016 6:46 PM IST

अनिल कुंबले ने स्ट्राइक रेट को बल्लेबाजों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं बताया है © Getty Images
अनिल कुंबले ने स्ट्राइक रेट को बल्लेबाजों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं बताया है © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि बल्लेबाजों को स्ट्राइक रेट को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह गेंदबाजों के लिए मायने रखता है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेलने कोलकाता पहुंच चुकी है। इडेन गार्डेन स्टेडियम में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर ने कहा, “मैं जानता हूं टी-20 के आने के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें होती हैं। जहां तक मेरा ख्याल है, जब मैं खेला करता था तब स्ट्राइक रेट अधिकतर गेंदबाजों के बारे में होते थे। भारतीय टीम में आपको अलग तरह का होना जरूरी है। आपको अलग तरह की काबिलियित वाले खिलाड़ी चाहिए।”

कुंबले ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की विशेषता हर सत्र में आने वाली अलग तरह की चुनौतियों में छिपी है। कुंबले ने कहा, “आपको अलग तरह की योग्यता वाले अलग खिलाड़ी चाहिए। टेस्ट मैचों में चुनौतियां होती हैं क्योंकि हर सत्र अलग होता है। यह टेस्ट क्रिकेट की खासियत है। स्ट्राइक रेट सिर्फ गेंदबाजों के लिए मायने रखता है न कि बल्लेबाजों के लिए। मैं इसे इसी तरह देखता हूं।”

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई थी। टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने पुजारा से स्ट्राइक रेट बेहतर करने की बात कही थी। जबकि कुंबले के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि पुजारा को लेकर कुंबले और कोहली के विचार अलग अलग हैं। [Also Read: टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे रविचन्द्रन अश्विन]

TRENDING NOW

पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जमाया। इसके अलावा उन्होंने दोनों पारियों में मुरली विजय के साथ शतकीय साझेदारी निभाते हुए जीत की पटकथा लिखी।