×

अनरिख नॉर्खिये ने रचा इतिहास, दिग्गज डेल स्टेन के साथ तोड़ा ग्रीम स्वान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

डेल स्टेन को पीछे छोड़ते हुए अनरिख नॉर्खिये T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब टूर्नामेंट के इतिहास में 31 विकेट हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 22, 2024 8:50 AM IST

अनरिख नॉर्खिये ने T20 वर्ल्ड कप में नया इतिहास रच दिया है. T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्खिये ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट झटका और साउथ अफ्रीका की ओर से नया कीर्तिमान रच दिया. दरअसल, इस एक विकेट की बदौलत नॉर्खिये T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के 30 विकटों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. नॉर्खिये के नाम अब T20 वर्ल्ड कप के 16 मैचों में 31 विकेट हो गए हैं जबकि स्टेन ने 23 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए थे.

यही नहीं, अनरिख नॉर्खिये ने T20 वर्ल्ड कप में ग्रीम स्वान का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नॉर्खिये ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिसने लगातार 16वें T20 वर्ल्‍ड कप मैच में कम से कम एक विकेट लेने का कारनामा किया है. टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा विकेट लेने का यह सबसे लंबा सिलसिला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्रीम स्वान के नाम था जिन्होंने T20 वर्ल्‍ड कप में 2009 से 2012 के बीच लगातार 15 मैचों में ये कमाल किया था.

TRENDING NOW

T20 WC में सबसे ज्यादा लगातार पारियों में कम से कम 1 विकेट

  • 16 अनरिख़ नॉर्खिये (2021-24)
  • 15 ग्रीम स्वान (2009-12)
  • 15 एडम ज़म्पा (2021-24)
  • 11 ईश सोढ़ी (2016-21)

अनरिख नॉर्खिये के विकेट की बदौलत ही साउथ अफ्रीकी की टीम इंग्लैंड को 7 रनों से मात देने में कामयाब रही. नॉर्खिये ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक को आउट कर इंग्लैंड पर दबाव बनाया जिससे इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही हथियार डाल दिए. नॉर्खिये ने इस तरह एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है. इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का इस साल IPL सीजन भले ही कुछ खास नहीं रहा लेकिन T20 वर्ल्ड कप में लगातार कमाल कर रहे हैं. नॉर्खिये टूर्नामेंट में 8 ओवर में कुल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 3.4 का है.

WC 2024 में अनरिख नॉर्खिये

  • ओवर – 8
  • रन – 27
  • विकेट – 6
  • E.R. – 3.4