×

T-20 में अर्धशतक, 3 विकेट लेने वाली अनुजा पहली भारतीय महिला बनीं

अनुजा की शानदार पारी की मदद से भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका पर दर्ज की जीत।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 24, 2018 5:34 PM IST

श्रीलंका दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में अनुजा पाटिल ने बल्‍ले और गेंद से कमाल किया। अनुजा ने पहले गेंदबाजी के दौरान श्रीलंकाई महिला टीम के तीन विकेट निकाल उन्‍हें बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया। जिसके बाद बल्‍लेबाजी में भी उन्‍होंने शानदार 42 गेंद पर 54 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के कारण भारत मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।

इसके साथ ही अनुजा पाटिल टी-20 में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन विकेट हॉल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। वो महिला क्रिकेट में ऐसा करने वाली छठी खिलाड़ी हैं।

TRENDING NOW

50 and 3 wickets in the same Women’s T20I
Score Figures Cricketer Team Against Venue Season
52 3.1-0-16-3 लिसा स्थालेकर ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड सिडनी 2011-12
62 4-0-23-3 स्टेफनी टेलर वेस्‍टइंडीज श्रीलंका ब्रिजटाउन 2012
67 4-0-12-3 डेन वैन निकर साउथ अफ्रीका पाकिस्‍तान शारजाह 2014-15
69 4-0-23-3 सूजी बेट्स न्‍यूजीलैंड श्रीलंका नेल्सन 2015-16
55* 4-0-12-4 एलिस पेरी ऑस्‍ट्रेलिया भारत सिडनी 2015-16
54* 4-0-36-3 अनुजा पाटिल भारत श्रीलंका कोलंबो 2017-18

ऑस्‍ट्रेलिया की एलिस पेरी इकलौती खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने टी-20 में साल 2015-16 में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ-साथ चार विकेट हॉल अपने नाम किया था। वहीं, अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो अर्धशतकीय पारी के साथ-साथ तीन विकेट हॉल महिला क्रिकेट में 55 बार बन चुका है।