×

VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर का आक्रामक अंदाज, मार्कस स्टॉयनिस से हुई बहस

अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन पहली बार खेलने का मौका मिला. जसप्रीत बुमराह की जगह उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 17, 2024, 08:43 PM (IST)
Edited: May 17, 2024, 09:13 PM (IST)

मुंबई. आईपीएल 2024 में अर्जुन तेंदुलकर का इंतजार खत्म हुआ. सीजन के आखिरी मैच में अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार प्लेइंग-11 में जगह दी गई. जसप्रीत बुमराह की जगह उन्हें टीम में मौका मिला. स्पेल के पहले ओवर में ही अर्जुन तेंदुलकर का आक्रामक अंदाज देखने को मिला, जब उन्होंने स्टॉयनिस के ऊपर गेंद थ्रो करने का इशारा किया.

लखनऊ की पारी के दूसरे ओवर में अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी करने आए थे. उनका सामना मार्कस स्टॉयनिस कर रहे थे. स्टॉयनिस के सामने अर्जुन तेंदुलकर ने पहली चार गेंद डॉट फेंकी, जिसमें एक गेंद पर अंपायर ने स्टॉयनिस को आउट भी दिया, मगर डीआरएस की वजह से स्टॉयनिस बच गए, ओवर की आखिरी बॉल को स्टॉयनिस ने वापस गेंदबाज की तरफ पुश किया. अर्जुन तेंंदुलकर ने गेंद हाथ में लेने के बाद आक्रामक अंदाज में स्टॉयनिस की तरफ थ्रो करने का इशारा किया, जिसके बाद स्टॉयनिस भी उन्हें कुछ कहते नजर आए. अर्जुन तेंदुलकर के पहले ओवर में सिर्फ तीन रन बने.

स्टॉयनिस को डीआरएस ने बचाया

अर्जुन तेंदुलकर के इस ओवर की तीसरी गेंद जो गुड लेंथ पर गिरने के बाद ऑफ स्टंप की लाइन से तेजी से अंदर की ओर आई गेंद, बैकफुट से डिफेंड करने गए थे, बल्ले को पूरी तरह मिस किया गेंद ने और सीधे जाकर पैड पर लगी. अंपायर ने उंगली उठा दी थी, मगर मार्कस स्टॉयनिस ने तुरंत रिव्यू लिया. रिव्यू में दिखा कि स्टंप के ऊपर से निकल रही थी गेंद और अंपायर को निर्णय बदलना पड़ा.

TRENDING NOW

388 दिन बाद अर्जुन तेंदुलकर की आईपीएल में वापसी

अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. 388 दिन बाद आईपीएल में उनकी वापसी हुई है. अर्जुन तेंदुलकर के नाम आईपीएल के पांच मैच में तीन विकेट है.