×

Sachin Tendulkar के बेटे अर्जुन को पहली बार मिला टीम में मौका

Ranji Trophy, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे. 20 सदस्यीय टीम में अर्जुन तेंदुलकर बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खेलते नजर आएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 29, 2021 9:37 PM IST

Ranji Trophy 2021-22: महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गोल्डन चांस मिला है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का मुंबई की रणजी टीम में चयन हुआ है, जिसके साथ वह फर्स्ट क्लास डेब्यू के बेहद करीब हैं. मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) की वरिष्ठ चयन समिति ने महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसकी कमान पृथ्वी शॉ को सौंपी गई है.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में मुंबई की क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे. मुंबई 41 बार का रणजी चैंपियन हैं और उसे इस बार नौ टीमों के एलीट ग्रुप सी में रखा गया है. वह अपना पहला मैच 13 जनवरी से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद मुंबई कोलकाता में 20 जनवरी से दिल्ली का सामना करेगी.

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, अरमान जाफर, आकर्षित गोमेल और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. अर्जुन तेंदुलकर को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर रखा गया है.

टीम इस प्रकार है :

TRENDING NOW

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अटारडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्टन डायस और अर्जुन तेंदुलकर.