×

Mumbai T20 League : अर्जुन तेंदुलकर को आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने 5 लाख में खरीदा

सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 4, 2019 4:48 PM IST

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टी-20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिए आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने शनिवार को पांच लाख रुपये में खरीदा।

पढ़ें: विश्व कप 2019 में खेलने के सपने नहीं देख रहे बेन फोक्स

सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं। सुजीत नायक को भी पांच लाख रूपए के मूल्य में खरीदा गया।

नीलामी में अर्जुन को ऑलराउंडर वर्ग में एक लाख रुपये के आधार मूल्य में शामिल किया गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम के लिये अनधिकृत टेस्ट में खेल चुके हैं।

कई टीमों ने उनके लिए बोली लगाई पर नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने पांच लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई जिसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नई टीमों – आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब और ईगल थाणे स्ट्राइकर्स – को बराबरी करने के मौके (ओटीएम) का विकल्प दिया।

पढ़ें: राहुल जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा सीएबी

दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे एक बैग में दो कार्ड रखे गए और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने एक कार्ड चुना जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया।

TRENDING NOW

लीग 14 मई से वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी।