×

Video: अर्जुन तेंदुलकर की धातक गेंद पर चित हुआ इंग्लिश बल्लेबाज

अर्जुन ने सर्रे ओपनर नाथन टिले को जिस तरह से बोल्ड किया उस गेंद ने सभी का दिल जीता।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 18, 2019 9:51 PM IST

सेकेंड़ इलेवन चैम्पियनशिप में एमसीसी यंग क्रिकेटर्स की तरफ से खेल रहे भारत के अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई लोगों का दिल जीता है।

अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में सरे की दूसरी डिविजन टीम के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की। अर्जुन ने अपनी विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज नाथन टिले को जिस तरह से बोल्ड किया उस गेंद ने सभी का दिल जीता।

इस विकेट का वीडियो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है जिसने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा।

ट्वीट में लिखा है, “अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी। उन्होंने एमसीसीवाइसी4एल के लिए इस सुबह यह शानदार विकेट लिया।”

TRENDING NOW

अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।