×

4-0-9-4...अमेरिका पर कहर बनकर टूटे अर्शदीप सिंह, अश्विन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में कहर बरपाया और दो विकेट चटकाए. पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने शयान जहांगीर और ऐंड्रियस गौस को पवेलियन भेजा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 12, 2024, 10:09 PM (IST)
Edited: Jun 12, 2024, 10:19 PM (IST)

न्यूयॉर्क. टी-20 विश्व कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहर बरपा दिया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ नौ रन देकर चार विकेट चटकाए. टी-20 विश्व कप में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया्.

अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में कहर बरपाया और दो विकेट चटकाए. पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने शयान जहांगीर और ऐंड्रियस गौस को पवेलियन भेजा. शयान जहांगीर खाता भी नहीं खोल सके, वहीं ऐंड्रियस गौस ने दो रन की पारी खेली.

अर्शदीप सिंह ने अश्विन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे नीतीश कुमार को अपना शिकार बनाया. अर्शदीप सिंह ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, नीतीश कुमार पुल के लिए गए, मगर बाउंड्री लाइन पर मौजूद ने सिराज ने बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया. नीतीश कुमार ने 23 गेंद में 27 रन की पारी खेली. अपने स्पेल के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने हरमीत सिंह को आउट कर उन्होंने विकेट का चौका लगाया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर के स्पेल में नौ रन देकर चार विकेट लिए जो टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल है. अर्शदीप सिंह ने अश्विन को पीछे छोड़ दिया. अश्विन ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.

टी20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:

4/9 – अर्शदीप सिंह बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024
4/11 – आर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014
4/12 – हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2012
4/13 – आरपी सिंह बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2007
4/19 – जहीर खान बनाम आयरलैंड, नॉटिंघम, 2009
4/21 – प्रज्ञान ओझा बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2009

TRENDING NOW

अमेरिका ने बनाए 110 रन

अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए. नीतीश कुमार ने 27 रन और स्टीवन टेलर ने 24 रन की पारी खेली. कोरी एंडरसन ने 15 रन और हरमीत सिंह ने 10 रन का योगदान दिया. अर्शदीप सिंह के अलावा हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. एक विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा. भारत