×

अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटन चुने गए DDCA के नए अध्‍यक्ष

रोहन जेटली को बिना किसी विरोध के डीडीसीए अध्‍यक्ष चुना गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 17, 2020 7:54 PM IST

वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को निर्विरोध रूप से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अध्यक्ष चुना गया है।

IPL 2020: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले क्रिकेटर

रोहन इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। इस पद के एकमात्र अन्य उम्मीदवार सुनील कुमार गोयल ने नामांकन दाखिल करने के बाद वापस ले लिया था।

बाकी छह पदों के लिए चुनाव पांच से आठ नवंबर के बीच होंगे। पांच से आठ नवंबर के बीच अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के चुनाव होने हैं।

TRENDING NOW

पाकिस्‍तानी विकेटकीपर ने बनाया टी20 में स्‍टंपिंग का रिकॉर्ड, धोनी-कार्तिक सहित ये दिग्‍गज छूटे पीछे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और 14 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का अध्यक्ष चुना जाना तय था। उनके नाम को लेकर सभी वर्गों में सर्वसम्मति थी।