×

Womens T20 World Cup: भारतीय गेंदबाज पर आईसीसी का एक्शन, विकेट लेने के बाद दिखाया था आक्रामक तेवर

अरुंधति ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की जीत में तीन विकेट लिये थे, मगर 20वें ओवर में उन्होंने विकेट लेने के बाद आक्रामक तेवर दिखाया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 7, 2024 8:55 PM IST

दुबई. भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामक तेवर दिखाने पर आईसीसी की तरफ से सोमवार को फटकार लगाई गई.

अरुंधति ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की जीत में तीन विकेट लिये थे, पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर में डार को आउट करने के बाद वह भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और उन्होंने पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया.

आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, (अरुंधति) रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, यह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ‘ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों’ का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं और आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं.

अरुंधति रेड्डी को मिला एक डिमेरिट अंक

विज्ञप्ति में कहा गया, इसके अलावा, रेड्डी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है. अरुंधति ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली.

उन पर यह आरोप मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और लॉरेन एजेनबैग के साथ तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने लगाया था. लेवल एक के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत रकम और एक या दो डिमैरिट अंक शामिल हैं. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमैरिट अंकों तक पहुंचता है, तो वह स्वत: निलंबन अंक में बदल जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा