×

Ashes 2021-22: कोच लैंगर ने किया इशारा- बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड

जॉश हेजलवुड मांसपेशियों में चोट के कारण और पैट कमिंस कोविड संक्रमित शख्स के संपर्क में आने की वजह से एडिलेड टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हुए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 23, 2021 10:55 PM IST

कोविड संक्रमण के संपर्क में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बॉक्सिंग टेस्ट के साथ एशेज (Ashes 2021-22) सीरीज में वापसी करेंगे। मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin langer) ने कहा, “कमिंस की गैरमौजूदगी में, मिचेल स्टार्क ने तेज गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी संभाली थी, जबकि रिचर्डसन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन टीम में वापसी की है।”

जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood), जो एक मांसपेशियों में चोट के कारण एडिलेड टेस्ट से चूक गए थे, वो भी टेस्ट में वापसी करने को तैयार हैं। हालांकि, लैंगर को उम्मीद है कि मेलबर्न टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क तेज गेंदबाजों में से एक होंगे।

लैंगर ने गुरुवार को मीडिया से कहा, “स्टार्क की गेंदबाजी करने का तरीका अलग है, वो गेंद को लेंथ में डालने के अलावा बल्लेबाजों को परेशान भी करते हैं। वे अपने शानदार फार्म में हैं।”

TRENDING NOW

हेजलवुड और टेस्ट टीम के अन्य एनएसडब्ल्यू सदस्य क्रिसमस से पहले गुरुवार को मेलबर्न जाने वाले थे। लैंगर ने कहा कि हेजलवुड ने मेलबर्न आने और अपनी गर्लफ्रैंड के साथ विक्टोरियन राजधानी में क्रिसमस मनाने का फैसला किया है।