×

आगामी एशेज में इंग्लैंड के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे Jofra Archer: Steve Waugh

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज में अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे. क्योंकि...

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - May 14, 2021 2:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें इस साल के अंत में टेस्ट क्रिकेट की सबसे नामी सीरीज एशेज (Ashes 2021-22) की शुरुआत करेंगी. इस बार इंग्लैंड इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया से यह ट्रॉफी जीतकर अपने कब्जे में जरूर करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को खास बताया है.

वॉ ने कहा कि यह युवा तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे. रोड टू द एशेज पॉडकास्ट पर वॉ ने कहा, ‘वह कुछ अलग हैं और ऑस्ट्रेलियाई विकेटों की गति और उछाल का आनंद लेंगे. वह निश्चितरूप से एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं.

55 वर्षीय वॉ ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार उन्हें देखा, तो मुझे लगा कि पहली बार वह कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज) जैसा दिख रहे हैं. उनके अंदर गेंदों में उछाल देने और तेजी से गेंद फेंकने की क्षमता है. मेरे लिए, वह वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की संभावनाओं के लिए एक तुरुप का इक्का हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिहाज से प्रमुख खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ही हैं.

एशेज 8 दिसंबर को शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. इंग्लैंड की टीम साल 2015 के बाद से इस ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है. तब इंग्लैंड ने कंगारू टीम को अपने घर में 3-2 से मात देकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

TRENDING NOW

हालांकि 2017-18 में कंगारू टीम ने अपने घर पर आई इंग्लिश टीम को 4-0 से करारी मात देकर इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया साल 2019 में एक बार फिर इंग्लैंड दौरे पर गई. यहां उसने यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलकर एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा.