×

VIDEO: जैक क्राउली ने मैच की पहली गेंद पर जड़ा चौका, बेन स्टोक्स का रिएक्शन वायरल

जैक क्राउली ने अर्धशतकीय पारी खेली और 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 16, 2023 6:52 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने है. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. जैक क्राउली के अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की है. जैक क्राउली ने इस मैच में चौके के साथ इनिंग की शुरुआत की. उन्होंने मैच के पहले बॉल पर चौका लगाया. पहली बॉल पर चौका लगने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पैट कमिंस के पहले ओवर की पहली बॉल को जैक क्राउली ने सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया, इसके बाद दर्शकों ने इसका जोरदार स्वागत किया, वहीं ड्रेसिंग रुम में मौजूद बेन स्टोक्स इस शॉट से हैरान रह गए और उनका मुंह खुला रह गया. इसके बाद वह मुस्कुराते नजर आए.

जैक क्राउली ने इस मैच में 61 रन की पारी खेली और लंच से पहले आउट हो गए. लंच तक इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट पर 124 रन बनाए हैं. बेन डकेट ने 12 रन और ओली पोप 31 रन बनाकर आउट हुए. जैक क्राउली और ओली पोप के बीच 70 रन की साझेदारी हुई.

TRENDING NOW

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. पहली बार इस मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने है. इंग्लैंड की टीम आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है और इस मैच में इंग्लैंड उसी अंदाज में नजर आ रही है.