×

Ashes 2023: पहले 2 एशेज टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान

एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 3, 2023 7:02 PM IST

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एशेज 2023 के पहले दो टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम इस समय ऑयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट में व्यस्त है. इस मैच में खेल रही इंग्लिश टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को पहले 2 एशेज टेस्ट के लिए चुना गया है. जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं दी गई है.

एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा. इंग्लिश टीम आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद सोमवार 12 जून को बर्मिंघम पहुंचेगी और मंगलवार 13 जून से एजबेस्टन में अपना अभ्यास सत्र शुरू करेगी.

 

कप्तान बेन स्टोक्स टीम के कप्तान और ओली पोप उप-कप्तान होंगे. आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जोश टोंग ने स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और स्पिनर जैक लीच के साथ टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है.

एशेज सीरीज 2023 का शेड्यूल

  • 16 जून – 20 जून: पहला टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • 28 जून – 2 जुलाई: दूसरा टेस्ट – लॉर्डस, लंदन
  • 6 जुलाई – 10 जुलाई: तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स
  • 19 जुलाई – 23 जुलाई: चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • 27 जुलाई – 31 जुलाई: पांचवां टेस्ट – द ओवल, लंदन

पहले दो एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग.

 

TRENDING NOW

इंग्लैंड टीम फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेल रही जिसका आज तीसरा दिन है. आयरलैंड ने दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 215 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 524/4 रन के स्कोर पर घोषित की थी.