This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
स्टोक्स के फील्ड प्लेसमेंट से क्रिकेट जगत में मचा तहलका, स्मिथ के बाद ख्वाजा को बनाया शिकार
बेन स्टोक्स की फील्डिंग प्लेसमेंट की अब हर तरफ चर्चा हो रही है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 18, 2023 8:58 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में पहला एशेज टेस्ट मैच खेला जा रहा है. 16 जून को शुरू हुए इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हो रहा है. इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी भी जमकर सुर्खियां बटोर रही है.
पहले दिन इंग्लैंड ने बैजबॉल रणनीति का इस्तेमाल करते हुए अपनी पारी 393/8 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अटैकिंग फील्ड प्लेसमेंट के जरिए लोगों को एक नए तरीके के टेस्ट मैच का अनुभव करा दिया.
बेन स्टोक्स ने जिस तरह से फील्डिंग सेट की, उससे खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बड़ा स्कोर बनाने से पहले ही पवेलियन लौट गए. इस बीच उस्मान ख्वाजा ने जब शतक जड़ा तो बेन स्टोक्स ने फील्डिंग को हथियार बनाते हुए तीसरे दिन पहले ही सेशन में कंगारू बल्लेबाज को चलता किया.
स्टोक्स ने स्मिथ को पीछे फील्डिंग सेट करके जबकि उस्मान ख्वाजा को आगे फील्डिंग सेट करके फंसाया. स्टोक्स की फील्डिंग प्लेसमेंट की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
Ben Stokes world: pic.twitter.com/8jZGkPr3DC
— England’s Barmy Army ???????? (@TheBarmyArmy) June 18, 2023
स्टीव स्मिथ का शिकार खुद बेन स्टोक्स ने किया. स्मिथ 16 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. स्टोक्स ने स्मिथ को रोकने के लिए विकेट के पीछे 3 स्लिप, एक गली, 2 लेग स्लिप और एक शॉर्ट मिडविकेट में फील्डर खड़ा किया. स्मिथ अपने नजदीक 7 खिलाड़ी देख दवाब में आ गए और डिफेंसिव खेलने के चक्कर में स्टोक्स को अपना विकेट थमा दिया.
Just unbelievable fielding setup by Stokes. #Ashes2023 pic.twitter.com/pwQqbfuqkn
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 18, 2023
स्मिथ को आउट करने के बाद स्टोक्स ने फिर वही फील्डिंग वाली चाल चली लेकिन इस बार उन्होंने फील्डर बिल्कुल उल्टे खड़े किए. स्मिथ को स्टोक्स ने पीछे से घेरा था लेकिन ख्वाजा को घेरने के लिए उन्होंने आगे फील्डिंग सेट की. ख्वाजा के ऑफ साइड में 3 और लेग साइड में 3 फील्डर खड़े किए गए जिससे स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत हुई और आखिरकार ख्वाजा ने भी अपना विकेट 141 रन के स्कोर पर रोबिन्सन की गेंद पर गंवा दिया. स्टोक्स की इस फील्डिंग प्लेसमेंट की अब हर तरफ चर्चा हो रही है.
Field set for Steve Smith by Ben Stokes. pic.twitter.com/d7UpqkAi80
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2023
TRENDING NOW