This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
जैक क्रॉली ने मचाई तबाही, 103 के स्ट्राइक रेट से ठोके 189 रन
जैक क्रॉली ने 93 गेंद में अपना शतक पूरा किया जो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज का टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा रहा.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 20, 2023 10:57 PM IST

ENG vs AUS, 4th Test: इंग्लैंड की धरती पर खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय लिख रही है. पहले 3 टेस्ट मैचों के रोमांच के बाद चौथे मैच में रोमांच का लेवर चरम पर पहुंच गया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 317 रन पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड टीम ने साबित कर दिया है कि ‘बैजबॉल’ महज एक कल्पना नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में जैक क्राउली और बेन डकेट इंग्लैंड पारी का आगाज करने उतरे. 9 रन पर बेन डकेट के पवेलियन लौटने के बाद जैक क्राउली ने मोर्चा संभाला और ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया कि कंगारू गेंदबाजों के खेमे में खलबली मच गई.
दूसरे सेशन में मची तबाही
इंग्लैंड का स्कोर लंच तक एक विकेट पर 61 रन था, लेकिन फिर क्राउली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम टीम ने दूसरे सेशन में महज 25 ओवर में 178 रन जोड़े. इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाजों ने 7 से ज्यादा के रन रेट से रन बटोरे. क्रॉली ने लंच के बाद मोईन अली से पहले अर्धशतक पूरा किया जो मौजूदा सीरीज में उनका दूसरा पचासा था.
सीरीज के लिए टेस्ट संन्यास से वापसी करने वाले अली ने साढ़े चार साल में अपना पहला अर्धशतक जमाया. उन्हें 53 रन पर जीवनदान मिला लेकिन 54 रन पर आउट हो गये जिससे स्कोर दो विकेट पर 130 रन हो गया. स्टार्क की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने डाइव करते हुए दोनों हाथों से उनका कैच लपका.
Our Zak ❤️ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/KLeEn8X4cb
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2023
क्रॉली ने ठोका तीसरा सबसे तेज सैकड़ा
इस दौरान क्रॉली ने 93 गेंद में अपना शतक पूरा किया जो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज का टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा रहा. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 86 गेंद में सबसे तेज शतक बनाया था. इस शतक के दौरान सलामी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 90 से ज्यादा का रहा.
ये इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक रहा. इससे पहले इयान बॉथम ने 86 गेंद और गिल्बर्ट जेसॉप ने 76 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था. क्राउली के नाबाद 132 रन की मदद से मेजबान ने दूसरे दिन चाय के ब्रेक तक पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 239 रन बना लिये. चायकाल के बाद भी काउली के बल्ले का कहर जारी रहा और उन्होंने 48वें ओवर में 152 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे कर लिये.
You beauty! 💯🙌
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2023
An #Ashes century for Zak! 🏏
🏴 #ENGvAUS 🇦🇺 pic.twitter.com/cu0mhmFvYn
क्रॉली तेजी से दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे कि 57वें ओवर में कैमरन ग्रीन की एक नीची गेंद ने गिल्लियां उड़ा दी. इसके साथ ही काउली का दोहरे शतक जड़ने का सपना चकनाचूर हो गया. वह दोहरे शतक से मात्र 11 रन दूर रह गए. उन्होंने 182 गेंदों पर 21 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 189 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.85 का रहा.
एशेज की एक पारी में सर्वाधिक S.R. (150+ रन)
- 106.29 एडम गिलक्रिस्ट (143 गेंद पर 152 रन), एजबेस्टन 2001
- 103.84 जैक क्रॉली (182 गेंद पर 189), ओल्ड ट्रैफर्ड 2023
- 102.70 ट्रैविस हेड (148 में से 152), गाबा 2021
A devastating innings comes to an end…
What an incredible knock from Zak Crawley 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/iyPrQrltlh— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2023TRENDING NOW
घरेलू एशेज टेस्ट में ENG के ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर
- 364 लेन हटन, द ओवल 1938
- 196 ग्राहम गूच, द ओवल 1985
- 191 जेफ्री बॉयकॉट, लीड्स 1977
- 189 जैक क्रॉली, ओल्ड ट्रैफर्ड 2023
An outstanding knock! 🤯
— ICC (@ICC) July 20, 2023
Zak Crawley is currently the leading run-scorer of the 2023 #Ashes series 💥#WTC25 | #ENGvAUS | 📝 https://t.co/gwqKgHxYwJ pic.twitter.com/2fpyLzfVEe
ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
- 311 – 1964 में बॉब सिम्पसन
- 256 – 1964 में केन बैरिंगटन
- 211 – 2019 में स्टीव स्मिथ
- 189 – 2023 में जैक क्रॉली
- 187 – 2013 में माइकल क्लार्क