×

VIDEO: गुजरात की हार के बाद रोने लगे आशीष नेहरा के बच्चे, गिल की बहन ने बढ़ाया हौसला

मुंबई ने रोहित (50 गेंद में 81) और बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए, गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 31, 2025 6:50 AM IST

Ashish nehra Childrens emotional: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का सफर शुक्रवार को खत्म हो गया. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया. गुजरात की हार के बाद टीम के हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे और बेटी इमोशनल नजर आए. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मैच की आखिरी बॉल के बाद आशीष नेहरा के बेटे और बेटी के चेहरे पर हताशा थी. आशीष नेहरा के बेटे और बेटी दोनों रोते नजर आए. हालांकि वहां मौजूद गुजरात टाइटंस की कप्तान शुभमन गिल की बहन ने उनका हौसला बढ़ाया.

जॉनी बेयरस्टो की आईपीएल में धमाकेदार वापसी, GT के स्टार गेंदबाज के ओवर में ठोके 26 रन

रोहित की पारी से मुंबई ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह

रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को शुक्रवार को आईपीएल एलिमिनेटर में 20 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली. अब मुंबई का सामना रविवार को पंजाब किंग्स से होगा जिसमे जीतने वाली टीम तीन जून को अहमदाबाद में फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेगी.

TRENDING NOW

मुंबई ने रोहित (50 गेंद में 81) और बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए, जवाब में आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले साईं सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.