×

रोहित और विराट की जगह... आशीष नेहरा ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा, गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं हैं, जिन्हें कोहली और रोहित के साथ ट्यूनिंग बैठानी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 5, 2024 10:43 PM IST

नई दिल्ली. भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति और कोचिंग को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया में गौतम गंभीर के साथी रहे आशीष नेहरा ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं. आशीष नेहरा ने कहा, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह अन्य खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता था.

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने सोनी स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत में कहा कि मैं जानता हूं गौतम गंभीर कोच के तौर पर नए हैं, वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस सीरीज के लिए विराट और रोहित शर्मा की जगह अन्य खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता था. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को लेकर रोहित और विराट ब्रेक लेने वाले थे, मगर गौतम गंभीर के अनुरोध पर दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज में उपलब्ध हुए.

‘युवाओं को मौका मिलना चाहिए था’

आशीष नेहरा ने कहा, गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं हैं, जिन्हें कोहली और रोहित के साथ ट्यूनिंग बैठानी थी. मैं यह नहीं कर रहा हूं कि यह एप्रोच गलत है, लेकिन युवाओं को खिलाने की रणनीति ज्यादा बेहतर बात होती, यह सीरीज रिजर्व खिलाड़ियों को खिलाने का एक अच्छा मौका था.

TRENDING NOW

शानदार फॉर्म में हैं रोहित, विराट का बल्ला खामोश

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, रोहित ने वनडे सीरीज के दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक लगाया है. रोहित विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि विराट कोहली का प्रदर्शन निराशानजक रहा है. विराट ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 24 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में वह सिर्फ 14 रन बना सके. तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 1-0 की बढ़त है. पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था. सीरीज का तीसरा मैच बुधवार सात अगस्त को खेला जाएगा.