This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की टीम ने बदला कप्तान, इस प्लेयर को दी जिम्मेदारी
मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, मेरा मानना है कि एश्ले गार्डनर आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगी.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 05, 2025, 03:48 PM (IST)
Edited: Feb 05, 2025, 04:12 PM (IST)

Ashleigh Gardner Gujarat Giants Captain: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को महिला प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. एश्ले गार्डनर बेथ मूनी की जगह लेगीं. गार्डनर की कप्तानी में गुजरात जायंट्स की टीम को लगातार दो सत्रों में हार का सामना करना पड़ा था. मूनी टीम के भीतर नेतृत्व की भूमिका निभाती रहेंगी और फ्रैंचाइज़ी के लिए बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी होंगी.
वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने कहा कि वह टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हैं और उनके पास ढेरों भारतीय प्रतिभाएं हैं. गार्डनर ने कहा, गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है और मैं आगामी सत्र में इस शानदार समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं. उन्होंने कहा, हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक बेहतरीन मिश्रण है और हमारी टीम में बहुत सारी भारतीय प्रतिभाएं हैं, मैं टीम के साथ काम करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं.
महिला प्रीमियर लीग 14 फरवरी से शुरू होगा जिसमें पहला मैच गुजरात जांयट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. गुजरात जॉइंट्स की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले दो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी तथा वह पांचवें और अंतिम स्थान पर रही थी.
गार्डनर टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगी: क्लिंगर गार्डनर
मुख्य कोच माइकल क्लिंगर गार्डनर के साथ काम करने के लिए उत्सुक थे और उन्होंने उन्हें एक कड़ी प्रतिस्पर्धी बताया, उन्होंने कहा, वह एक कड़ी प्रतिस्पर्धी हैं, उनकी खेल जागरूकता और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बनाती है. हमारा मानना है कि वह आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगी.
🚨 Captain Announcement 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 5, 2025
Ashleigh Gardner is the 🆕 Gujarat Giants Captain Ⓒ and will lead the team from #TATAWPL 2025 onwards 👌@Giant_Cricket pic.twitter.com/x8CUVHY0Oq
बेथ मूनी टीम के भीतर नेतृत्व की भूमिका निभाती रहेंगी: कोच
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मूनी टीम के भीतर नेतृत्व की भूमिका निभाती रहेंगी और फ्रैंचाइज़ी के लिए बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी होंगी. उन्होंने कहा कि मैं मूनी को उनके अत्यधिक मूल्यवान नेतृत्व के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. अब वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी लाइनअप पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी, वह हमारे समूह की एक प्रमुख नेता बनी हुई हैं।”
TRENDING NOW
दिसम्बर में नीलामी में जायंट्स ने भारतीय ऑलराउंडर सिमरन शेख सहित चार खिलाड़ियों को खरीदा और साथ ही डिएंड्रा डॉटिन की सेवाओं को बरकरार रखा.