×

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का एक और गेंदबाज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - February 22, 2023 1:27 PM IST

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के नेशनल सिलेक्टर टोनी डोडेमैड ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है. एश्टन एगर टेस्ट टीम से रिलीज होने के बाद स्वदेश लौट गए हैं. एश्टन को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया है. एगर घरेलू सत्र के अंतिम चरण में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे.

टोनी डोडेमैड ने कहा, “एगर ने अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है, उन्होंने टीम का समर्थन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है. हम उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों को स्वीकार करते हैं.” सिलेक्टर ने कहा, “पहले टेस्ट में (नागपुर में) यह काफी करीबी फैसला था (मर्फी, अगर और स्वेपसन के बीच) कि हम किस स्पिन मॉडल के साथ गए थे. यह सवालिया निशान था कि क्या दो ऑफ स्पिनर एक साथ जा सकते हैं.”

एगर बिना कोई मैच खेले स्वदेश लौट गए हैं क्योंकि ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को नागपुर में पहले टेस्ट के लिए उनके ऊपर चुना गया. दूसरे टेस्ट में, भले ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन स्पिनरों को चुना, लेकिन एगर को एक बार फिर मौका नहीं मिल सका क्योंकि साथी बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुनमन ने डेब्यू किया.

TRENDING NOW

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. बता दें, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण टीम से बाहर होने के बाद पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं.