×

स्पिनर एश्‍टन एगर ने इंग्‍लैंड को 5वें वनडे में हराने का जताया भरोसा

ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एश्‍टन एगर ने मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर चार वनडे मैचों में 3 विकेट लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 24, 2018 1:52 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है। मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर मेहमान टीम को अब भी एक जीत की तलाश है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में उसका ये हश्र होगा शायद उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/nathan-lyon-says-england-tour-a-great-learning-curve-for-bowler-721993″][/link-to-post]

टीम पर पहली बार वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि स्पिनर एश्‍टन एगर ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे में मेजबान टीम को हराने में जरूर सफल होगी।

इंग्‍लैंड ने शुरू के चारों मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और अंतिम वनडे मैनचेस्‍टर में आज खेला जाएगा।

वेबसाइट डेली मेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक एगर ने कहा, ‘ यह मुश्किल होगा लेकिन मुझे विश्‍वास है कि हम उन्‍हें हरा सकते हैं। हमारे पास कोई च्‍वाइस नहीं है। लेकिन भरोसा है कि हम उन्‍हें पराजित कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए हमें उनके खिलाफ बेस्‍ट क्रिकेट खेलनी होगी जिन्‍होंने लगातार चार मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस सीरीज में इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्‍टो और एलेक्‍स हेल्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया की अनुभवहीन गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया है। ये तीनों बल्‍लेबाज जमकर रन बटोर चुके हैं।

TRENDING NOW

एगर ने बल्‍ले से प्रभावित किया है। उन्‍होंने सीरीज के चार मैचों में 32.50 की औसत से कुल 130 रन बनाए हैं जिसमें 46 रन श्रेष्‍ठ स्‍कोर रहा है। इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अब तक 3 विकेट लिए हैं।