×

राशिद ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड एसीबी के पूर्व चेयरमैन को समर्पित किया

अफगानिस्‍तान की टीम सुपर फोर में शुक्रवार को पाकिस्‍तान से भिड़ेगी।

Rashid-Khan © AFP (file photo)

युवा लेग स्पिनर राशिद खान के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते अफगानिस्‍तान ने एशिया कप 2018 के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को बांग्‍लादेश को 136 रन से रौंद दिया। राशिद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

राशिद ने पहले बल्‍लेबाजी में 32 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। उसके बाद उन्‍होंने गेंदबाजी में 9 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।

जीत के बाद राशिद ने कहा, ‘ आज का दिन मेरे लिए खास रहा। मैं बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में टीम की जीत में योगदान देकर काफी खुश हूं। हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। हम इस लय को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं। मैं आखिर तक बल्‍लेबाजी करना चाहता था। मेरा ध्‍यान सभी गेंदों पर था। हमने प्रैक्टिस सेशन में अच्‍छी तैयारी की थी। हमारी फील्डिंग शानदार रही। मैं अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अफगानिस्‍तान क्रिकेट के पूर्व चेयरमैन आतिफ मशाल को समर्पित करना चाहूंगा जिन्‍होंने देश में क्रिकेट को बढा़वा देने के लिए हाल के वर्षों में काफी अच्‍छा काम किया।’

अफगानिस्‍तान की टीम सुपर फोर में शुक्रवार को पाकिस्‍तान से भिड़ेगी। राशिद खान वनडे इतिहास में अपने बर्थडे वाले मैच में 50 से अधिक रन बनाने और 2 विकेट झटकने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

trending this week