पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में 18 साल के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह दी है। एशिया कप के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में शाहीन को मौका दिया गया है जबकि ओपनर शान मसूद की भी वापसी हुई है।
एशिया कप का आयोजन 15 सितंबर से यूएई में किया जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा छठी टीम का एशिया कप क्वालीफायर की विजेता होगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ट्विटर पर एशिया कप के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम के नाम की घोषणा की। इन नामों में 18 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ओपनर शान मसूद के अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने वाली सभी खिलाड़ी शामिल हैं।
Pakistan 16 member squad for Asia Cup 2018 announced.
Sarfraz Ahmed (Captain)
Fakhar Zaman
Shoaib Malik
Mohammad Amir
Shadab Khan
Imam ul Haq
Shan Masood
Babar Azam
Asif Ali
Haris Sohail
Mohammad Nawaz
Fahim Ashraf
Hasan Ali
Junaid Khan
Usman Shinwari
Shaheen Afridi
गौरतलब है पिछली बार यह टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला गया था जबकि इस बार इसे फिर से 50 ओवर के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने साल 2016 में एशिया कप का खिताब छठी बार अपने नाम किया था।
16 सदस्यीय टीम:
TRENDING NOW
सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, आसिफ अली, हारिस सोहेल, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookies
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.