×

पाकिस्तान की एशिया कप टीम में 18 साल के शाहीन अफरीदी को जगह

एशिया कप के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में शाहीन को मौका दिया गया है जबकि ओपनर शान मसूद की भी वापसी हुई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 4, 2018 5:28 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में 18 साल के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह दी है। एशिया कप के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में शाहीन को मौका दिया गया है जबकि ओपनर शान मसूद की भी वापसी हुई है।

एशिया कप का आयोजन 15 सितंबर से यूएई में किया जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा छठी टीम का एशिया कप क्वालीफायर की विजेता होगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ट्विटर पर एशिया कप के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम के नाम की घोषणा की। इन नामों में 18 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ओपनर शान मसूद के अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने वाली सभी खिलाड़ी शामिल हैं।

गौरतलब है पिछली बार यह टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला गया था जबकि इस बार इसे फिर से 50 ओवर के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने साल 2016 में एशिया कप का खिताब छठी बार अपने नाम किया था।

16 सदस्यीय टीम:

TRENDING NOW

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, आसिफ अली, हारिस सोहेल, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ.