×

IND vs SL मैच के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, आवेश खान एशिया कप से बाहर

एशिया कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज आवेश खान बीमारी के कारण टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 6, 2022 9:49 PM IST

एशिया कप में भारत-श्रीलंका मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज आवेश खान बीमारी के कारण टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दीपक चाहर टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की ।

इससे पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले से पहले ही आवेश को बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ आवेश को बुखार है और साइनस की समस्या होने से परेशानी बढ गई है । वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा । दीपक चाहर यहां है ही और उसे टीम में शामिल किया गया है ।’’

आवेश वेस्टइंडीज दौरे से ही खराब फॉर्म में है और हांगकांग के खिलाफ मैच में उसने 50 से ज्यादा रन दे डाले । बुखार के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला लेकिन कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद थी कि वह बाकी मैचों के लिये फिट हो जायेगा ।

चाहर बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं जो पावरप्ले के ओवरों में विकेट लेने में माहिर है। फिटनेस कारणों से उन्हें एशिया कप की मूल टीम में नहीं चुना गया लेकिन वह रिजर्व के तौर पर टीम के साथ थे।

सूत्र ने कहा ,‘‘ दीपक को वापसी तो करनी ही थी। आवेश दुर्भाग्यपूर्ण हालात के कारण बाहर हुआ है और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट हो जायेगा।’’

 

 

 

TRENDING NOW