This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PAK vs HK: हांगकांग को 155 रनों से रौंद सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान, इस दिन होगा भारत से होगा सामना
PAK vs HK: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिजवान के नाबाद 78 रनों के दम पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में हांगकांग की टीम महज 38 रनों पर ढेर हो गई।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 2, 2022 10:51 PM IST

पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के आखिरी लीग मैच में हांगकांग को रनों से रौंदते हुए सुपर-4 में पहुंच गया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिजवान के नाबाद 78 रनों के दम पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में हांगकांग की टीम महज 10.4 ओवरों में 38 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने 155 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। शादाब ख़ान ने 4 और मोहम्मद नवाज़ ने 3 विकेट अपने नाम किये। नसीम शाह के खाते में 2 विकेट गये। दहानी को एक सफलता मिली।
सुपर-4 के सभी मैचों का कार्यक्रम
- 3 सितंबर- अफगानिस्तान vs श्रीलंका (शारजाह)
- 4 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
- 6 सितंबर- भारत vs श्रीलंका (दुबई)
- 7 सितंबर- अफगानिस्तान vs पाकिस्तान (दुबई)
- 8 सितंबर- अफगानिस्तान vs भारत (दुबई)
- 9 सितंबर- पाकिस्तान vs श्रीलंका (दुबई)
हांगकांग का 38 रनों पर सिमटना पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे कम स्कोर हैं। वहीं, रनों के लिहाज से पाकिस्तान दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है।
Biggest margin of victory for Pakistan in T20Is ✅
Records tumble in Sharjah as Pakistan go through to Super Four 🙌#AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/APOHUStKhT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम T20I स्कोर
38 हांगकांग शारजाह 2022 *
60 वेस्टइंडीज कराची 2018
80 न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च 2010
82 स्कॉटलैंड एडिनबर्ग 2018
एशिया कप में सबसे कम टोटल: (T20)
2022 में हांगकांग बनाम पाकिस्तान- 38/10
2016 में संयुक्त अरब अमीरात बनाम भारत- 81/9
2016 में संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश- 82/10
T20I में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत (पूर्ण सदस्य)
172 SL बनाम केन्या, जोहानिसबर्ग 2007
155 पाकिस्तान बनाम हांगकांग, शारजाह 2022 *
143 भारत बनाम आयरलैंड, डबलिन 2018
143 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची 2018
137 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बस्सेतेरे 2019
TRENDING NOW