This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन यहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में शामिल हैं.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 19, 2023 7:40 PM IST

Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को भिड़ेंगे. ये अहम मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “मुझे बहुप्रतीक्षित पुरुष वनडे Asia Cup 2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है! आइए क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न में शामिल हों और हम सभी को जोड़ने वाले बंधनों को संजोएं.”
I am happy to announce the schedule for the highly anticipated Men's ODI #AsiaCup2023, a symbol of unity and togetherness binding diverse nations together! Let's join hands in the celebration of cricketing excellence and cherish the bonds that connect us all. @ACCMedia1 pic.twitter.com/9uPgx6intP
— Jay Shah (@JayShah) July 19, 2023
बता दें, एशिया कप इस बार 50 ओवर के फॉर्मेट में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने PCB के हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दी जिसके तहत अब 4 मैच पाकिस्तान में जबकि फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान और नेपाल के मैच से होगा जो मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी. ग्रुप स्टेज के मैच 30 अगस्त से 5 सितंबर तक खेले जाएंगे. इसके बाद 6 सितंबर से सुपर-4 स्टेज का आगाज होगा.
पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर में कुल 4 मैच खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में कुल 9 मैचों का आयोजन होगा. मुल्तान में एक मैच जबकि लाहौर में 3 मैच होंगे. वहीं, कैंडी में 3 मैच खेले जाएंगे जबकि कोलंबो फाइनल समेत 6 मैचों की मेजबानी करेगा.
भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में शामिल हैं. श्रीलंका एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है, जबकि भारत ने पिछली बार 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में यह टूर्नामेंट जीता था. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.
अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचते हैं तो 10 सितंबर को फिर से दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. ऐसी भी काफी संभावना है कि फाइनल में दोनों टीमों की टक्कर 17 सितंबर को कोलंबो में खिताब के लिए हो सकती है.
एशिया कप का 2023 संस्करण टूर्नामेंट का 16वां संस्करण है. प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर फ़ोर स्टेज की शीर्ष दो टीमें फ़ाइनल में आमने-सामने होंगी.
TRENDING NOW
एशिया कप 2023 का पूरा कार्यक्रम
ग्रुप स्टेज मैच
- 30-08-2023 बुधवार, पाकिस्तान बनाम नेपाल, दोपहर 1:30 बजे (मुल्तान-पाकिस्तान)
- 31-08-2023 गुरुवार, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, दोपहर 1:30 बजे (कैंडी-श्रीलंका)
- 02-09-2023 शनिवार, भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1:30 बजे (कैंडी-श्रीलंका)
- 03-09-2023 रविवार, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 1:30 बजे (लाहौर-)पाकिस्तान
- 04-09-2023 सोमवार, भारत बनाम नेपाल, दोपहर 1:30 बजे (कैंडी-श्रीलंका)
- 05-09-2023 मंगलवार, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 1:30 बजे (लाहौर-पाकिस्तान)
सुपर-4 स्टेज मैच
- 06-09-2023 बुधवार, ए1 बनाम बी2, दोपहर 1:30 बजे (लाहौर-पाकिस्तान)
- 09-09-2023 शनिवार, बी1 बनाम बी2, दोपहर 1:30 बजे (कैंडी-श्रीलंका)
- 10-09-2023 रविवार, ए1 बनाम ए2, दोपहर 1:30 बजे (कैंडी-श्रीलंका)
- 12-09-2023 मंगलवार, ए2 बनाम बी1, दोपहर 1:30 बजे (कोलंबो-श्रीलंका)
- 14-09-2023 गुरुवार, ए1 बनाम बी1, दोपहर 1:30 बजे (कोलंबो-श्रीलंका)
- 15-09-2023 शुक्रवार, ए2 बनाम बी2, दोपहर 1:30 बजे (कोलंबो-श्रीलंका)
- 17-09-2023 रविवार,फाइनल, दोपहर 1:30 बजे (कोलंबो-श्रीलंका)