×

भारत और पाकिस्तान पर एक साथ गिरी गाज, ICC ने सुनाई कड़ी सजा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि, भारत और पाकिस्तान पर एशिया कप 2022 के ग्रुप ए मैच में 'स्लो ओवर रेट' को लेकर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 31, 2022 5:17 PM IST

दुबई : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि, भारत और पाकिस्तान पर एशिया कप 2022 के ग्रुप ए मैच में ‘स्लो ओवर रेट’ को लेकर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी के ICC एलीट पैनल के जेफ क्रो ने रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों द्वारा रविवार के मैच के दौरान अपने-अपने निर्धारित समय से दो ओवर कम होने के बाद कार्रवाई की, क्योंकि निर्धारित समय को ध्यान में रखा गया था।

ICC ने कहा, ‘खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट के मामले से जुड़ा है। इस मामले में खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना प्रति ओवर के लिए लगाया जाता है, जो उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।”

इसको मद्देनजर रखते हुए दोनों कप्तानों को इसके लिए दोषी ठहराया गया और दोनों कप्तानों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया, इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

फिल्डिंग अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर (टीवी अंपायर) रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने इस मामले पर आरोप लगाए।

भारत ने पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत के साथ एशिया कप में शानदार शुरूआत की, हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के महत्वपूर्ण योगदान के कारण भारत को  धमाकेदार जीत मिली।

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस