×

Champions Trophy के बीच Asia cup को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और किस फॉर्मेट में होगा आयोजन?

Champions Trophy के बीच Asia Cup को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इसका आयोजन इस साल सितंबर में होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Feb 27, 2025, 11:01 PM (IST)
Edited: Feb 27, 2025, 11:05 PM (IST)

Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार इस समय क्रिकेट फैंस पर छाया हुआ है. इस टूर्नामेंट में हर दिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले फैंस देख रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बीच अब एक और बड़े टूर्नामेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एशिया कप के आयोजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर महीने में किया जा सकता है. भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

कब होगा एशिया कप का आयोजन

20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा एशिया कप सितंबर में तटस्थ स्थान पर हो सकता है हालांकि मेजबानी के अधिकार भारत के पास है . आखिरी बार एशिया कप वनडे प्रारूप में भारत में 2023 में हुए 50 ओवरों के विश्व कप से पहले हुआ था .

एशियाई क्रिकेट परिषद के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट सितंबर में होगा . भारत के पास मेजबानी के अधिकार हैं लेकिन यह यूएई या श्रीलंका में खेला जायेगा .’’ टूर्नामेंट की खासियत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगी और अगर वे फाइनल में पहुंचते हैं तो दोनों टीमें तीन बार एक दूसरे से भिड़ सकती हैं .

TRENDING NOW

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग एशिया कप में खेलेंगी . बीसीसीआई के पास मेजबानी के अधिकार हैं लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के घटनाक्रम को देखते हुए पाकिस्तानी टीम का भारत आना संभव नहीं लग रहा . भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से चैम्पियंस ट्रॉफी में सारे मैच दुबई में खेल रही है हालांकि मेजबान पाकिस्तान है.