वार्नर ने खेली 166 रन की तूफानी पारी, बांग्लादेश के सामने 382 का लक्ष्य
ग्लेन मैक्सवेल ने भी मैच में 320 की स्ट्राइकरेट से 10 गेंद पर 32 रन बनाए।
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे विश्व कप 2019 के 25वें मुकाबले में डेविड वार्नर की 166 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 381/5 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 89(72) के साथ मिलकर वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी बनाई। कप्तान एरोन फिंच ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। एक वक्त ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया 400 से ज्यादा रन बनाएगी लेकिन सौम्स सरकार ने तीन विकेट निकाल ऑस्ट्रेलिया को ऐसा करने से रोक दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वार्नर और एरोन फिच बल्लेबाजी के लिए आए। दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। बांग्लादेशी बल्लेबाज विकेट निकालने के लिए जूझते नजर आए। 21वें ओवर में सौम्स सरकार ने बांग्लादेश को पहला विकेट दिलाया। फिंच 51 गेंद पर 53 रन की पारी खेलने के बाद शॉट थर्डमैन की दिशा में रुबेल हुसैन को आसान कैच देकर आउट हुए।
जिसके बाद नए बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर वार्नर ने 192 रन की बड़ी साझेदारी बनाई और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। इससे पहले 33वें ओवर में वार्नर ने अपना शतक पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने 110 गेंद खेली। इसके बाद आगे 37 गेंद खेलकर वार्नर ने 66 रन और बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के और 14 चौके लगाए।
वार्नर जिस तरह की पारी खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वो विश्व कप के इतिहास का तीसरा दोहरा शतक मारने वाले हैं, लेकिन 45वें ओवर में सौम्य सरकार ने ही बांग्लादेश को दूसरी सफलता दिलाई। वार्नर भी शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट हुए। चौथे नंबर पर खेलने के लिए स्टीवन स्मिथ की जगह ग्लेन मैक्सवेल को भेजा गया जिन्होंने 320 की स्ट्राइकरेट से 10 गेंद पर 32 रन बनाए। उन्हें रुबेल हुसैन ने डायरेक्ट थ्रो मारकर आउट किया।
47वें ओवर में उस्मान ख्वाजा आउट हुए। सौम्स सरकार की गेंद बल्ले का भारी किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के दस्तानों मे गई। नए बल्लेबाज स्मिथ महज एक रन बनाकर आउट हुए। मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।
COMMENTS