×

स्मिथ की 91 रन की पारी से ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड पर दर्ज की जीत

विश्‍व कप से पहले दोनों टीम अभ्यास मैच खेल रही हैं। बारिश के चलते मैच का रिजल्‍ट डकवर्थ लुइस नियम से आया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 10, 2019 3:50 PM IST

ऑस्ट्रेलिया एकादश ने शुक्रवार को स्टीवन स्मिथ के नाबाद 91 रन और ग्लेन मैक्सवेल के 70 रन से विश्व कप की तैयारियों के लिये आयोजित अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश को डकवर्थ लुईस नियम से पांच विकेट से शिकस्त दी। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की।

विल यंग के लगातार दूसरे शतक से न्यूजीलैंड एकादश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन बनाये। लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच रूकने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 44 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बना चुकी थी और डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिये उसे 44 ओवर में 233 रन बनाने थे।

पढ़ें:- बार्मी आर्मी ने विश्‍व कप से पहले जारी किए वार्नर के चीट्स लिखे पोस्‍टर

गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाले पूर्व कप्तान स्मिथ ने लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने दूसरे मैच में भी नाबाद 89 रन बनाये थे। स्मिथ की तरह मैक्सवेल भी अच्छी फॉर्म में हैं, जिन्होंने 48 गेंद में 70 रन की पारी खेली, उन्होंने भी बुधवार को तेजी से 52 रन बनाये थे।

वहीं, 26 साल का युवा खिलाड़ी यंग न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है, उसने बुधवार को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 130 रन की शानदार पारी खेली थी। यंग ने फिर 111 रन बनाकर शतक जड़ा। ब्रिसबेन में इस अनधिकृत मैच में सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर ने 59 रन का योगदान दिया।

पढ़ें:- विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की विकेटों के साथ ढलना अहम : ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के लिये पैट कमिंस ने आठ ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला। ये दोनों तीन महीनों में पहली बार एक साथ खेल रहे हैं क्योंकि स्टार्क ने चोट के बाद वापसी की है।

TRENDING NOW

एडम जम्पा और यंग का विकेट हासिल करने वाले मार्कस स्टोइनिस ने दो दो विकेट प्राप्त किये। एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ साउथम्पटन में दो और अभ्यास मैच खेलेगी।