×

AUS vs PAK: पाकिस्तान ने की धमाकेदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में बुरी तरह हराया

पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 8, 2024 5:23 PM IST

Pakistan Beat Australia: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की है. पहले मैच में शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम दूसरे मुकाबले में अलग मकसद के साथ उतरी थी.

एडिलेड ओवल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत अर्जित की. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में शुरुआत से काफी आगे रही.

हारिस के पंजे में फंसी कंगारू टीम

पाकिस्तान की टीम ने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों पर शरुआत से अपनी पकड़ बनाकर रखी और किसी को खुलकर नहीं खेलने दिया. पाकिस्तान की टीम ने कंगारू टीम को 35 ओवर में महज 163 रन पर समेट दिया. पाक टीम की ओर से तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने गेंद से कहर बरपाते हुए 5 कंगारू बल्लेबाज का शिकार किया. हारिस के अलावा शाहीन अफरीदी ने भी गेंद से जादू दिखाया और तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

सैम अयूब ने भी लूटी महफिल

गेंदबाजी में कमाल करने के बाद पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने भी महफिल लूटी. खासतौर पर टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने बल्ले से जबरदस्त कोहराम मचाया. उन्होंने 71 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली. अयूब के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. अब तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गया है. ऐसे में आखिरी मुकाबले जीतने वाली टीम इस वनडे सीरीज की चैंपियन बनेगी.