×

साउथ अफ्रीका ने खत्म किया ICC खिताब का सूखा, WTC की नई चैंपियन बन रच दिया इतिहास

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य रखा है, मारक्रम और बावुमा की पारी से साउथ अफ्रीका ने मैच में शिकंंजा कस लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 14, 2025 5:19 PM IST

SA New WTC Champion: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए अपना दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया.

TRENDING NOW

अफ्रीकी टीम को इस खिताबी मुकाबले में 282 रन का टारगेट मिला था. इस लक्ष्य को अफ्रीकी टीम ने बहुत सूझबूझ से अपने नाम किया. अफ्रीकी टीम के रन चेज के हीरो सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और कप्तान टेंबा बावुमा रहे. उन्होंने चौथी पारी में बल्ले से गजब का प्रदर्शन किया. मार्करम ने तो चौथी पारी में दमदार शतक ठोका तो बावुमा ने चोट के बाद भी 66 रन की पारी खेली. वहीं मार्करम ने मैच जिताऊ 136 रन बनाए.