This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
AUS v WI: T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का ऐलान, मिचेल मार्श कप्तान
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से T20I सीरीज का आगाज होगा जिसमें कंगारू टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथ में होगी.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 24, 2024 12:41 PM IST

मेलबर्न। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) ने 9 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है. इस सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल की वापसी होगी, जबकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बाहर रहेंगे.
T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है. मिचेल मार्श की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है. साथ ही डेविड वार्नर को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, इस सीरीज के लिए पैट कमिंस और स्टार्क को न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी के लिए बाहर रखा गया है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ भी बाहर हैं.
SQUAD: Mitch Marsh takes the reigns once again as our Aussie men prepare to finish their home summer on a high 💥🏏 #AUSvWI pic.twitter.com/BV10sPDRTQ
— Cricket Australia (@CricketAus) January 24, 2024
खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, “न्यूजीलैंड में T20 सीरीज के लिए कमिंस, स्टार्क और स्मिथ की वापसी की संभावना है.” मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, “हम इन मैचों को उन खिलाड़ियों की तैयारियों के रूप में देखते हैं जो इस साल के अंत में T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, “वेस्टइंडीज सीरीज के बाद न्यूजीलैंड में तीन और T20I मैच होने हैं जहां हम जरूरत के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी जारी रखेंगे.” टीम 9 फरवरी को ब्लंडस्टोन एरेना में सीरीज के शुरुआती मैच से पहले 7 फरवरी को होबार्ट पहुंचेगी.
TRENDING NOW
ऑस्ट्रेलिया T20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा.