×

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए, तीसरा दिन: भारत ए को जीतने के लिए 6 विकटों की दरकार

मैच के तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ए ने चौथी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 10, 2016 12:59 PM IST

© AFP
© AFP

ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ ले चुका है। मैच के तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ए ने चौथी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय कैमरून बैंक्रॉफ्ट 16 और ब्यूस वेस्टर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ए को मैच जीतने के लिए अभी भी 100 रनों की दरकार है जबकि उसके 6 विकेट शेष है। ऐसे में चौथे दिन मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मैच किस करवट बैठता है।

इससे पहले तीसरी पारी मे बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 44 रनों से आगे की। लेकिन टीम इंडिया ने मनीष पांडेय(11) के रूप में अपना तीसरा विकेट 50 रनों के योग पर ही गंवा दिया। वहीं 78 रनों के कुल योग पर श्रेयस(26) अय्यर भी चलते बने। इसके पहले कि भारतीय पारी संभलती कप्तान नमन ओझा अगले ओवर में ही शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय टीम के विकेट निश्चित अंतराल में गिरने लगे। भारत की पारी 48 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई और इस तरह टीम इंडिया ने कुल 158 रनों की लीड के साथ ऑस्ट्रेलिया ए को चौथी पारी में 159 रनों का लक्ष्य दिया। तीसरी पारी में भारत की ओर से जयंत यादव ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल वॉरेल, डेविड मूडी और चेडसायरस ने 3-3 विकेट लिए वहीं मिचेल स्वैंपसन ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शार्दुल ठाकुर ने 17 रनों के कुल योग पर दो झटके दे डाले। वहीं दिन के अंत में हार्दिक पांड्या ने पीटर हैंड्सकॉम्ब(24) को आउट कर दिया। साथ ही अरोन ने मारकस स्टोइनस को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया। इस तरह दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 59/4 है।