×

ऑस्‍ट्रेलिया को U-19 वर्ल्‍ड कप जिताने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत

भारत और क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया इलेवन के बीच 28 नवंबर से चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 21, 2018 2:54 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद 6 दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होनी है। टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत को 28 नवंबर से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलना है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इस अभ्‍यास मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। युवा सैम व्हाइटमैन को टीम का कप्‍तान बनाया गया है।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से बताया गया कि इस टीम का सिलेक्‍शन यूथ सिलेक्‍शन पैनल के द्वारा किया गया है, जो ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट के नेशनल टैलेंट मैनेजर और नेशनल सिलेक्‍टर ग्रेग चैपल के अंदर काम करती है।

टीम में विकेटकीपिंग की भूमिका साउथ ऑस्‍ट्रेलिया के हैरी नील्सन को दी गई है। ऑस्‍ट्रेलिया की अंडर-19 वर्ल्‍ड चैंपियन टीम में रह चुके चार सदस्‍य- जोनाथन मार्लो, परम उप्पल, मैक्स ब्रायंट और एरोन हार्डी -को भी इस टीम में जगह दी गई है

टीम के चयन पर चैपल ने कहा, “टीम में चुने गए डार्सी शॉट और परम उप्‍पल बल्‍लेबाजी के साथ-साथ अच्‍छी स्पिन गेंदबाजी करा सकते हैं। एरोन हार्डी और जोनाथन मार्लो मिडल ऑडर बल्‍लेबाज के साथ सीम बॉलिंग भी करा सकते हैं।”

चैपल ने कहा, “इन युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों के पास भारत के खिलाफ खेलने का बेहतरीन मौका है। भारत नंबर-1 टेस्‍ट टीम हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। हमने ऐसी टीम का चयन किया है जो भारत के खिलाफ बल्‍ले और बॉल से अच्‍छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखती है।”

बूपा सपोर्ट टीम के बल्‍लेबाजी कोच ग्रीम हिक इस टीम को कोचिंग देंगे। वहीं, असिस्‍टेंट कोच की भूमिका में स्पिन कंसल्‍टेंट श्रीराम श्रीधरन होंगे।

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया इलेवन: सैम व्‍हाइटमैन, मैक्स ब्रायंट, जेक कार्डर, जैक्सन कोलमन, हैरी कोनवे, डैनियल फॉलिन्स, डेविड ग्रांट, एरोन हार्डी, जोनाथन मार्लो, हैरी नील्सन, डीर्सी शॉर्ट, परम उप्‍पल।