×

श्रीधरन श्रीराम भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन सलाहकार नियुक्त

भारत के लिए 8 वनडे मैच खेलने वाले श्रीधरन श्रीराम अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्पिन के गुर बताते नजर आएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - January 17, 2017 10:52 AM IST

श्रीधरन श्रीराम ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले © Getty Images
श्रीधरन श्रीराम ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले © Getty Images

पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की घोषणा मंगलवार को की। श्रीराम ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले। श्रीराम इससे पहले भी कंगारू टीम के स्पिन सलाहकार की भूमिका में काम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के टीम परफॉर्मेंस मैनेजर पैट हॉवर्ड ने कहा कि वह हमारे खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं और उनके पास यहां कि परिस्थितियों की काफी अच्छी समझ भी है जिनमें हमारे खिलाड़ियों को भारत में सामना करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत दौरे के लिए 4 स्पिनरों को टीम में शामिल किया है। 23 फरवरी से शुरू होने वाले इस सीरीज में नाथन लियोन, एस्टन एगर और स्टीव ओ कीफ के अलावा 23 वर्षीय मिचेल स्वेप्सन को भी टीम में जगह दी गई है।

3 भारतीय दौरों पर कुल 28 विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर को भी भारतीय पिचों की अपनी समझ के लिए नियुक्त किया गया है। पनेसर 2012 में भारत दौरे पर जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य थे। पनेसर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ ब्रिस्बेन में 1 हफ्ता गुजारेंगे ताकि टीम के खिलाड़ियों को भारतीय पिचों के बारे में समझा सके। इससे पहले रविवार को कंगारू टीम ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें एक भी टेस्ट नहीं खेलने वाले मिचेल स्वेप्सन को जगह दी गई।

TRENDING NOW

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। मार्श भारत दौरे पर मैथ्यू रैनशॉ के साथ पारी की शुरूआत करेंगे। रैनशॉ ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरूआत की है। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इन सभी के बावजूद भारत को भारतीय धरती पर हराने में कामयाब हो पाती है या नहीं।