×

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, WTC फाइनल में बनाई जगह

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने खेल के तीसरे दिन जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने खेल के तीसरे दिन लंच के बाद चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 5, 2025 9:51 AM IST

Australia Won Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. आखिरी बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. 2014-15 के बाद लगातार चार हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

भारत ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने खेल के तीसरे दिन जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में तीन विकेट जरूर लिए लेकिन छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने कई ढीली गेंदें फेंकी, मोहम्मद सिराज ने लगातार पैड पर गेंदबाजी की जिससे मेजबान टीम ने आसानी से रन बनाए. कृष्णा (27 रन पर तीन विकेट) ने सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास (22), मार्नस लाबुशेन (06) और स्टीव स्मिथ (04) को जल्दी-जल्दी आउट किया. लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (41) मोहम्मद सिराज का शिकार बने. मगर ट्रेविस हेड और डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेब्स्टर की जोड़ी ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. ट्रेविस हेड 34 रन और ब्यू वेबस्टर 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

स्कॉट बोलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने दूसरी पारी में छह जबकि मैच में कुल 10 विकेट चटकाए. सीरीज में 32 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए.

टीम इंडिया को खली जसप्रीत बुमराह की कमी

भारतीय टीम को दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की कमी खली जो चोट की वजह से तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं कर सके. बुमराह खेल के दूसरे दिन लंच के बाद सिर्फ एक ओवर ही डाल सके थे.

इससे पहले स्कॉट बोलैंड (45 रन पर छह विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (44 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में भारत को 39.5 ओवर में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया.

तीसरे दिन सिर्फ 16 रन जोड़ सकी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सिर्फ 16 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए. रविंद्र जडेजा (13), वाशिंगटन सुंदर (12) पैट कमिंस का शिकार बने, वहीं मोहम्मद सिराज (04) और जसप्रीत बुमराह (00) का विकेट स्कॉट बोलैंड के नाम रहा.

दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. ऋषभ पंत (33 गेंद में 61 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. केएल राहुल (13 रन), यशस्वी जायसवाल (22 रन), शुभमन गिल (13 रन) और विराट कोहली (06 रन) ने पूरी तरह निराश किया. कोहली ने इस सीरीज में लगातार आठवीं बार ऑफ स्टंप लाइन के बाहर अपना विकेट गंवाया. नीतीश रेड्डी (04) भी फ्लॉप रहे. अगर ऋषभ पंत के 61 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 22 रन को निकाल दिया जाए तो अन्य नौ खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से 74 रन का योगदान दिया.

TRENDING NOW

भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे, ऋषभ पंत (40) और रविंद्र जडेजा (26) पहली पारी के टॉप स्कोरर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए थे, मिचेल स्टॉर्क को तीन और पैट कमिंस को दो सफलता मिली थी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेटकर चार रन की लीड ली. बो वेब्स्टर (57) ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के टॉप स्कोरर रहे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, वहीं नीतीश रेड्डी और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए