×

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 शतक लगाने वाला पहला देश बना ऑस्ट्रेलिया

इस क्रम में भारत 688 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - December 28, 2015 9:55 AM IST

एडम वोग्स © Getty Images
एडम वोग्स © Getty Images

मेलबर्न। वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज जो बर्न्‍स (128) और उस्मान ख्वाजा (144) ने शतक लगाए। दोनों बल्लेबाजों के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन तीन विकेट पर 345 रनों का दमदार स्कोर खड़ा कर लिया है। मेलबर्न टेस्ट में दोनों बल्लेबाजों के शतकों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस टेस्ट में तो मजबूती प्रदान की ही है, साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के नाम अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 2015-16, दूसरा टेस्ट, मैलबर्न स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…. 

बर्न्‍स और ख्वाजा के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सभी प्रारूपों को मिलाकर 1000 शतक लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने क्रिकेट के सभी  फॉर्मेटों में कुल मिलाकर 71  शतक मुकम्मल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 1725 मैच खेले। यह शतक 1877 से 2015(कुल 138 साल) के बीच पूरे किए गए।

TRENDING NOW

इस क्रम में इंग्लैंड 964 शतकों के साथ दूसरे और भारत 688 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि 629 शतकों के साथ वेस्टइंडीज का चौथे स्थान पर मौजूद होना जरूर चौंकाता है। शीर्ष पांच में आखिरी देश पाकिस्तान है। पाकिस्तान के नाम क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 543 शतक हैं। वहीं बांग्लादेश 77 शतकों के साथ तालिका में 10वें नंबर पर है।