×

शेन वॉर्न के नाम पर दिया जाएगा साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सीईओ टॉड ग्रीनबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान यह घोषणा की

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 26, 2022 4:38 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में पुरुष क्रिकेटरों को मिलने वाले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार का नाम दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न के नाम पर रखा गया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों के पुरुष वर्ग में शेन वार्न वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हर साल दिया जाएगा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान किया गया ऐलान:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सीईओ टॉड ग्रीनबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान यह घोषणा की. वार्न का इस साल के शुरू में थाईलैंड में निधन हो गया था.

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार हॉकले ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक शेन वार्न के टेस्ट क्रिकेट में असाधारण योगदान को याद करने के लिए यह उचित होगा कि इस पुरस्कार का नामकरण उनके नाम पर किया जाए. वार्न ने 2005 में 40 विकेट हासिल करने के लिए 2006 में स्वयं यह पुरस्कार हासिल किया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों की घोषणा 30 जनवरी को की जाएगी.

इसी साल मार्च में शेन वॉर्न का हुआ था निधन:

52 साल की उम्र में क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल शेन वॉर्न का मार्च 2022 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वॉर्न दोस्तों के साथ थाईलैंड में थे और वहीं उनकी मौत हुई.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा