×

ऑस्ट्रेलिया टीम में अचानक हुई खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, इस प्लेयर की जगह लेगा

उन्होंने अब तक 60 फर्स्ट क्लास, 53 लिस्ट ए और 107 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 60 फर्स्ट क्लास मैच में छह शतक और 17 अर्धशतक के साथ 3024 रन बनाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 26, 2023 5:33 PM IST

अगले महीने लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज जिमी पियर्सन ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल होंगे.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को घोषणा की. बैकअप कीपर जोश इंगलिस साथी मेगन के साथ अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पर्थ लौटने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के यूके दौरे की शुरूआत के लिए यात्रा करेंगे. पियर्सन उनकी जगह लेंगे.

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन का कहना है कि इंगलिस श्रृंखला में बाद में टीम में शामिल हो जाएंगे, यह कदम पियर्सन को नियमित कीपर के चोटिल होने की स्थिति में बैगी ग्रीन के करीब ले जाता है. पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में टेस्ट टीम के साथ ट्रेनिंग करने वाले पियर्सन ने अपनी विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता से घरेलू और ऑस्ट्रेलिया ए स्तर पर प्रभावित किया है.

30 वर्षीय जिमी पियर्सन को देश के अच्छे विकेटकीपरों में से एक माना जाता है, जबकि बल्ले से उनकी वापसी में हाल के दिनों में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का अपने पहले 35 प्रथम श्रेणी मैचों में 30 से कम का औसत था, लेकिन 2020-21 की गर्मियों की शुरूआत के बाद से 30 मैचों में उन्होंने निचले मध्य क्रम से छह शतकों सहित 42.56 का औसत बनाया है.

दूसरा टेस्ट लॉर्डस में 28 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा. तीसरा हेडिंग्ले में 6 जुलाई से 10 जुलाई तक; चौथा ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 से 23 जुलाई तक और पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में 27 से 31 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

जिमी पियर्सन ने अब तक डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने अब तक 60 फर्स्ट क्लास, 53 लिस्ट ए और 107 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 60 फर्स्ट क्लास मैच में छह शतक और 17 अर्धशतक के साथ 3024 रन बनाए हैं. 53 लिस्ट ए मैच में उन्होने आठ अर्धशतक के साथ 1268 रन बनाए हैं. इसके अलावा 107 टी-20 मैच में उनके नाम 1637 रन है, जिसमें पांच अर्धशतक है.

TRENDING NOW

इनपुट-आईएएनएस