×

Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज में यह है ऑस्ट्रेलिया की बड़ी ताकत, टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है चुनौती

ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 5, 2023 10:06 AM IST

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. ऑस्ट्रेलिया अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के साथ-साथ आईसीसी मेन्स टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर है. पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की यह टीम इस साल भारत को उसकी सरजमीं पर हराने को बेकरार है. ऑस्ट्रेलिया टीम के कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है.

सबसे पहले बल्लेबाजों की बात करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. भारत में टेस्ट में उनकी 12 पारियों में उनका औसत 60 है, जिसमें तीन शतक (जिनमें से एक पुणे, 2017 में रैंक टर्नर पर आया था) और एक अर्धशतक शामिल है. 2022 में स्मिथ ने टेस्ट में 58.40 की औसत से 876 रन (दो शतक, पांच अर्धशतक) बनाए. वहीं उस्मान ख्वाजा भी शानदार लय में नजर आए. उस्मान ख्वाजा ने साल 2022 में चार शतक और पांच अर्धशतक के साथ 1080 रन बनाए और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

इसके अलावा साल 2022 में मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड भी शानदार फॉर्म में दिखे. लाबुशेन ने साल 2022 में 957 रन (चार शतक, एक अर्धशतक) और ट्रेविस हेड ने साल 2022 में 655 रन (दो शतक, तीन अर्धशतक) बनाए. इन बल्लेबाजों पर अगर भारतीय गेंदबाज लगाम लेते हैं तब ही टीम इंडिया सीरीज को अपने कब्जे में कर सकती है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क हमेशा से ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए परेशानी खड़ी करते रहे हैं. पैट कमिंस ने पिछले साल 10 मैच में 36 विकेट लिए. वहीं मिशेल स्टॉर्क के नाम 11 मैच में 35 विकेट रहा. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑफ स्पिनर नाथन लियोन हैं. उन्होंने भारत में सात मैचों में 30.58 की औसत से 34 विकेट लिए हैं. पिछले साल भी नाथन लियोन का टेस्ट क्रिकेट में जलवा रहा. उन्होंने 11 मैच में 47 विकेट लिए और वह कगिसो रबाडा के साथ साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे. भारतीय बल्लेबाज अगर इन गेंदबाजों पर लगाम लगा लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह जाएगा.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस