×

भारत को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के लिए मनाने में जुटी ऑस्ट्रेलिया बोर्ड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय कार्यकम को जारी करते हुए कहा कि उनका बोर्ड एडिलेड में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलने के लिये बीसीसीआई के साथ बात कर रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 30, 2018 12:42 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) चाहता है कि भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान एक डे नाइट टेस्ट मैच खेले। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों की शुरुआत एडिलेड में छह से दस दिसंबर के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच से करने के लिए भारत को मनाने की कोशिश कर रहा है।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय कार्यकम को जारी करते हुए कहा कि उनका बोर्ड एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिये बीसीसीआई के साथ बात कर रहा है। सदरलैंड ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह हमारी प्राथमिकता है कि हम एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेलें लेकिन हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में हमें इस बारे में जवाब मिल जाएगा।’’

भारत ने अब तक दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच में नहीं खेला लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेल सकता है। एडिलेड ने पिछले तीन वर्षों में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैचों की मेजबानी की है और वह भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में एक और मैच खेलने की उम्मीद लगाये हुए है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे की शुरुआत टी20 श्रृंखला से करेगा जिसके तीन मैच 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी। टेस्ट मैच एडिलेड (छह से दस दिसंबर), पर्थ (14 से 18 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी 2019) में खेले जाएंगे।

टेस्ट श्रृंखला के बाद 12 से 18 जनवरी के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला होगी।

TRENDING NOW