×

मेलबर्न टेस्ट पहला दिन: बर्न्‍स, ख्वाजा का शतक, आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति

उस्मान ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजी जो बर्न्स के साथ 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 26, 2015, 02:17 PM (IST)
Edited: Dec 26, 2015, 04:59 PM (IST)

उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट मैच के पहले दिन 144 रनों की पारी खेली © Getty Images
उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट मैच के पहले दिन 144 रनों की पारी खेली © Getty Images

ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज के बीच मेलबर्न मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेरोम टेलर ने दिन के पहले सत्र में ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को चलता किया। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजी जो बर्न्स के साथ 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभाई। यह इस मैदान पर दूसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। यहां सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड इयान चैपल और एम. लॉरी के नाम है।

दोनों ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 298 रन जोड़े थे। इस द्विशतकीय साझेदारी के दौरान बर्न्‍स ने जहां अपने करियर का दूसरा शतक लगाया वहीं ख्वाजा ने तीसरा शतक जड़ा। बर्न्‍स ने नवम्बर में ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे। पूरा दिन ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों जांबाज खिलाड़ियों के नाम रहा और दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरे दिन विकटों के लिए तरसाए रखा। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट पूरा स्कोरकार्ड पढ़ने के लिए क्लिक करें….

TRENDING NOW

दिन का अंतिम सत्र वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के नाम रहा और उन्होंने दो विकेट जल्दी-जल्दी झटके। ऑस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट के रूप में जो बर्न्स आउट हुए। उन्होंने 128 रनों की पारी खेली। जो बर्न्स के आउट होने के कुछ देर बाद ख्वाजा भी 144 रन बनाकर चलते बने। पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 345 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ 32 रन बनाकर व एडम वोग्स 10 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज टीम की ओर से जेरोम टेलर टेलर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट लिए वहीं बर्थवेट को एक विकेट प्राप्त हुआ। सीरीज का पहला वनडे वेस्टइंडीज 212 रनों के विशाल अंतर से हार गई थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज टीम को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को वेस्टइंडीज टीम को सहयोग के लिए आगे आने को कहा था। ये भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च एकदिवसीय: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया