×

IND VS AUS: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत, आखिरी विकेट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 29, 2024 1:08 PM IST

India vs Australia 4th test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथे टेस्ट मैच (Boxing Day Test) में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है. नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 55 रन (110 गेंद) की साझेदारी हो चुकी है.

इससे पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बड़े झटके दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर सैम कॉन्स्टास (08) को जसप्रीत बुमराह ने पहला शिकार बनाया. उस्मान ख्वाजा (21) और स्टीव स्मिथ (13) मोहम्मद सिराज का शिकार बने. ट्रेविस हेड (01) और मिचेल मार्श (00) और एलेक्स कैरी (02) को आउट कर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.

लाबुशेन- कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला

ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 91 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला. मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़ा और 70 रन की पारी खेलकर सिराज का शिकार बने. लाबुशेन और कमिंस के बीच 57 रन की साझेदारी हुई. पैट कमिंस ने 41 रन बनाए. मिचेल स्टॉर्क (05) रन आउट हो गए.

नाथन लियोन- स्कॉट बोलैंड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के स्कोर पर नौ विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. दोनों बल्लेबाजों ने देखते ही देखते अर्धशतकीय साझेदारी कर ली. आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लियोन का कैच लपका, मगर यह नो बॉल थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे. नाथन लियोन ने 54 गेंद का सामना करते हुए 41 रन बनाए हैं, वहीं स्कॉट बोलैंड 65 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

369 रन पर सिमटी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम खेल के चौथे दिन पहली पारी में 369 रन पर ढेर हो गई. नीतीश रेड्डी 114 रन की पारी खेलकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रन की लीड मिली है. पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन को तीन-तीन सफलता मिली.

TRENDING NOW